- कोई भी शख़्स इस गुफा को कम से कम तीन दिन के लिए बुक करा सकता है
- जो शख़्स बुकिंग करा रहा है उसे बुकिंग की तारीख़ से दो दिन पहले गढ़वाल मण्डल विकास निगम गुप्तकाशी में रिपोर्ट करना ज़रूरी है. पहले गुप्तकाशी में और उसके बाद केदारनाथ में बुकिंग कराने वाले शख़्स की मेडिकल जांच की जाएगी और अगर उसे मेडिकली और फ़िजिकली फ़िट पाया गया तभी उसे गुफ़ा में ठहरने की अनुमति दी जाएगी.
- एक बार में एक ही शख़्स इस गुफा में रुक सकता है
- एकबार अगर आपने बुकिंग कर ली तो बुकिंग कैंसिल कराने के बाद आपको रिफंड नहीं मिलेगा. चाहे वजह कुछ भी हो.
- सिर्फ़ और सिर्फ़ गढ़वाल मण्डल विकास निगम की वेबसाइट से ही यहां के लिए बुकिंग हो सकती है.
- नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट या सेल्फ़ डिक्लेयरेशन फॉर्म भरना ज़रूरी है.
क्या है क़ीमत
बीएल राणा बताते हैं कि अभी तो इसकी क़ीमत 990 रुपये ही रखी गई है लेकिन आने वाले वक़्त में ये क़ीमत बदल भी सकती है और यह पूरी तरह लोगों के रिस्पॉन्स पर निर्भर करेगी.
हालांकि शुरुआत में इसकी क़ीमत 3000 रुपये रखी गई थी लेकिन बहुत अधिक लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं थी इसलिए इसकी क़ीमत घटा दी गई.
राणा उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में लोगों की रुचि इस ओर बढ़ेगी.
गुफा से जुड़ी जानकारियों का ये वो हिस्सा है जहां इसके लिए होटल शब्द का इस्तेमाल किया गया है. इस हिस्से को पढ़ने से लगता है कि यह किसी पांच सितारा होटल के नियम और शर्तें मालूम पड़ती हैं.
मसलन,
बीएल राणा बताते हैं कि पिछले साल तक तो केदारनाथ घाटी में इस तरह की एक ही गुफा थी लेकिन इस साल एक और गुफ़ा का निर्माण पूरा हो गया है. आने वाले समय में ऐसी ही कुछ और गुफाओं के निर्माण की योजना है.
वो बताते हैं कि ये गुफाएं केदारनाथ डेवलपमेंट वर्क्स के तहत बनाई गई हैं. वाई-फ़ाई की सुविधा पर राणा कहते हैं कि ऐसा नहीं है कि सिर्फ़ गुफा में ही वाई-फ़ाई की सुविधा है, वाई-फ़ाई की सुविधा पूरे केदारपुरी में है और गुफा उसकी रेंज में है या नहीं ये बता पाना मुश्किल है.
राणा इतना ज़रूर मानते हैं कि प्रधानमंत्री के गुफा में ठहरने से यह गुफा सुर्खियों में आ गई हैं और आने वाले वक़्त में यहां ठहरने वालों की संख्या भी बढ़ेगी.
- चेक इन के समय फ़ोटोआईडी का होना ज़रूरी है और चेक आउट का वक़्त दोपहर 12 बजे दिया गया है.
- यहां ठहरने वालों से आग्रह किया गया है कि जब वो 'कमरे' से बाहर निकलें तो लाइट, पंखे, गीज़र, हीटर और दरवाज़ा बंद करके जाएं.
- कृपया अपने कीमती सामान कमरे में न छोड़ें क्योंकि होटल इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं होगा.
Comments
Post a Comment